

आरोपी छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं, एक 10वीं में और दूसरा 11वीं में। दोनों अच्छे दोस्त हैं और पहली बार किसी अपराध में शामिल हुए। मगर उनकी सोच और योजना ने पुलिस को भी चौंका दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
Agra News: लग्जरी की लत ने दो स्कूली छात्रों को अपराध की राह पर धकेल दिया। 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो नाबालिगों ने महज आईफोन खरीदने के लिए एक बुजुर्ग व्यापारी की गर्दन से करीब 10 लाख रुपए की सोने की चेन लूट ली। महज 2.70 लाख रुपए में चेन को बेचने के बाद जब वे मोबाइल खरीदने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पूरा मामला आगरा के जोनल पार्क ताजनगरी फेस-2 इलाके का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस सनसनीखेज लूट का खुलासा महज 10 घंटे में कर लिया गया।
कैसे रची गई लूट की साजिश?
ताजगंज क्षेत्र के विश्वकर्मा पुरम निवासी महेंद्र सिंह एक आलू व्यापारी हैं। वह रोज की तरह शुक्रवार को जोनल पार्क में सैर कर रहे थे। जैसे ही वे पार्क से बाहर निकले, पीछे से बाइक पर आए दो युवक उनकी 100 ग्राम वजन की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। महेंद्र सिंह ने शोर मचाया और पीछा करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे बाइक से तेजी से निकल गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने पार्क और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक कैमरे में बाइक पर सवार दो युवक भागते हुए नजर आए। बाइक के नंबर से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस टीम ने एक्टिव लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे आईफोन खरीदने एक दुकान की ओर जा रहे थे।
क्यों दिया लूट की वारदात को अंजाम
पूछताछ में दोनों छात्रों ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। दोनों ने बताया कि वे एक दिन पार्क घूमने आए थे, जहां उन्होंने व्यापारी को मोटी सोने की चेन पहने देखा। उसी वक्त उनके मन में आईफोन खरीदने का विचार आया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने लूट की योजना बनाई। उन्होंने व्यापारी की दिनचर्या पर नजर रखी और समय का सही अंदाजा लगाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। लूट के तुरंत बाद उन्होंने एक स्थानीय सुनार को चेन 2.70 लाख रुपए में बेच दी और उसी पैसे से आईफोन लेने जा रहे थे।
नाबालिग, लेकिन सोच अपराधी जैसी
आरोपी छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं, एक 10वीं में और दूसरा 11वीं में। दोनों अच्छे दोस्त हैं और पहली बार किसी अपराध में शामिल हुए। मगर उनकी सोच और योजना ने पुलिस को भी चौंका दिया।
पुलिस का बयान
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं। उन्होंने महज आईफोन खरीदने के लिए व्यापारी से चेन लूटी थी। चेन 100 ग्राम की थी, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। दोनों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। साथ ही चेन खरीदने वाले सुनार की भी तलाश जारी है।