

ज्वालापुर पुलिस द्वारा पानीपत से पश्चिमी यूपी के कुख्यात चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर स्वतंत्रता दिवस की चैन स्नैचिंग का खुलासा करना एक बड़ी सफलता है। यह कार्यवाही न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश देती है कि उत्तराखंड पुलिस सतर्क है और कानून का पालन करवाने में सक्षम भी।
Haridwar: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई चैन स्नेचिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस तत्परता से जहां स्थानीय लोगों में राहत और सुरक्षा का भाव है। वहीं आपराधिक तत्वों के हौसले पस्त हुए हैं।
15 अगस्त को गोविंदपुरी में महिला से छीनी गई थी चैन
घटना 15 अगस्त 2025 की है। जब गोविंदपुरी इलाके में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक महिला के साथ बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। महिला की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वारदात के बाद से ही पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई। घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ-साथ डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराधियों के सुराग तलाशने शुरू कर दिए।
हरियाणा से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, साथी अब भी फरार
लगातार निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने जल्द ही इस वारदात में शामिल एक आरोपी की शिनाख्त सोनू पुत्र बृजपाल निवासी नयाबॉस थाना झिंझाना जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में की। सोनू की उम्र लगभग 23 वर्ष है और वह पेशेवर तरीके से चैन स्नेचिंग करने वाला अपराधी बताया जा रहा है।
आरोपी का एक साथी अभी भी फरार
ज्वालापुर पुलिस टीम ने आरोपी को हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन से धरदबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। हालांकि, आरोपी का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
जांच में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस सफल गिरफ्तारी में उप निरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल सुनील शर्मा, नवीन छेत्री और हरवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।
घटना से फैला था भय, अब लोगों में राहत
स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर हुई इस घटना ने स्थानीय नागरिकों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया था। लेकिन पुलिस की तत्काल और प्रभावी कार्रवाई से न सिर्फ आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली, बल्कि जनता में यह संदेश गया कि अपराध कर कोई भी बच नहीं सकता।
हरिद्वार पुलिस लेगी एक्शन
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सघन गश्त, तकनीकी निगरानी और गुप्तचर नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से भी यह अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।