बाराबंकी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वांछित अभियुक्त घायल, अवैध हथियार बरामद

जिले के देवा कोतवाली इलाके में देर रात पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच गोलीबारी की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान अभियुक्त शमशाद पुत्र मुर्तजा, जो धारमऊ का रहने वाला है, पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Barabanki: जिले के देवा कोतवाली इलाके में देर रात पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच गोलीबारी की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान अभियुक्त शमशाद पुत्र मुर्तजा, जो धारमऊ का रहने वाला है, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशाद पुलिस की नजर में वांछित था, और इस मुठभेड़ के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, बाराबंकी एसपी के निर्देश पर देवा पुलिस टीम चोरों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शमशाद अपने गांव से निकलकर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गांव से बड़ा ताल जाने वाले रास्ते पर पहरा दे रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और गिरफ्तार होने से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

महराजगंज में नवरात्रि में पुलिस का कड़ा पहरा, अफवाह फैलाया तो होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे शमशाद के पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को पकड़कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शमशाद घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने के बाद परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस ने शमशाद के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस (315 बोर के) और 350 रुपए नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और अपराधियों में खौफ भी पैदा होगा।

Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, देखते ही हुए उड़े लोगों के होश

मुठभेड़ के बाद पुलिस प्रशासन ने अपने जवानों की बहादुरी की भी प्रशंसा की है और कहा कि वह ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी। स्थानीय पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देते रहें ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि बाराबंकी पुलिस अपराधों को रोकने के लिए पूरी सतर्कता और तत्परता से काम कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। शमशाद की गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के हौसले टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 September 2025, 3:06 PM IST