

जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर-घूरी मजरे कमालपुर गांव में रहने वाले प्रेमी युगल ने परिजनों की मौजूदगी और सहमति से हनुमान मंदिर में विवाह कर लिया।
प्रेमी और प्रेमिका
Fatehpur: जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर-घूरी मजरे कमालपुर गांव में रहने वाले प्रेमी युगल ने परिजनों की मौजूदगी और सहमति से हनुमान मंदिर में विवाह कर लिया। यह विवाह हाल ही में हुई कोर्ट मैरिज के बाद संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार लोधी (25) और रामादेवी (22) पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध में थे। शनिवार को दोनों हसवा चौकी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और चौकी इंचार्ज राजेश सिंह से विवाह की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाह विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।
हनुमान जी के समक्ष संतोष ने रामादेवी के माथे पर सिंदूर भरा और उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया। वहीं रामादेवी ने भी संतोष को फूलों की माला पहनाई। इस मौके पर दोनों परिवारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए फूल बरसाए।
युवती की मां प्रेमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी और संतोष लंबे समय से एक-दूसरे को चाहते थे। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों को एक ही बिरादरी का मानकर विवाह की सहमति दी। हाल ही में दोनों की कोर्ट मैरिज भी फतेहपुर में हो चुकी थी।
Navratri 2025: नवरात्रि की कौन सी तिथि है आज? षष्ठी या सातवीं, जानें किस देवी की होगी पूजा
मंदिर परिसर में दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों और परिजनों ने इस शुभ अवसर का साक्षी बनकर नवदंपति को आशीष दिया।