

मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि आई लव मोहम्मद के मामले में जानबूझकर तनाव फैलाया जा रहा है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
Bareilly: पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी के दौरे के दौरान बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए उपद्रव को गंभीर बताया और साफ कहा कि जो लोग समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि आई लव मोहम्मद के मामले में जानबूझकर तनाव फैलाया जा रहा है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने वालों पर नजर रखी जा रही है। जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह बरेली में पत्रकारों, पुलिस व प्रशासन पर पथराव और फायरिंग जैसे घटनाएं हुई, वह पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। उन्होंने बताया कि वहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। मंत्री के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है और राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।