Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, देखते ही हुए उड़े लोगों के होश

फतेहपुर में नवरात्रि पर्व के दौरान फतेहपुर शहर में लापरवाह कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवती घायल हो गई।

Fatehpur:  फतेहपुर में नवरात्रि पर्व के दौरान फतेहपुर शहर में लापरवाह कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। अनियंत्रित कार अंततः नाले में जा गिरी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहा के पास दुर्गा पंडाल से पहले की है। बताया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज कार (UP71AS1693) का चालक पीयूष दीक्षित तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसने पहले चौराहे पर खड़ी कई बाइकों को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। इस दौरान कार ने स्कूटी सवार युवती आयुषी गुप्ता (निवासी सिविल लाइन) को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं और उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

IND vs PAK Final: दुबई पुलिस ने जारी किए सख्त नियम, स्टेडियम में इन चीजों के लाने पर जाना पड़ेगा जेल

भागते समय कार बिंदकी बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। चालक कार छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि कार चालक ने एसबीआई बैंक के पास दो-तीन बाइकों और एक स्कूटी को टक्कर मारी थी। युवती को मामूली चोटें आई हैं और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

Happy Birthday Lata Mangeshkar: दुनियाभर में हैं आज भी करोड़ों फैन्स, सुपरस्टार्स से महंगी है इनकी फीस

स्थानीय निवासी आसिफ ने बताया कि हादसा दुर्गा पंडाल के पास हुआ, सौभाग्य से उस समय भीड़ कम थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 September 2025, 1:58 PM IST