पिपरी पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया किशन पासी गिरफ्तार, बाइक और अवैध तमंचा बरामद

उत्तर प्रदेश के कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दिलचस्प मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपए का इनामिया किशन पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए किशन के पैर में गोली लगी।

Updated : 28 September 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दिलचस्प मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपए का इनामिया किशन पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए किशन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

जानकारी के अनुसार, किशन पासी निवासी मंदरी थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास दर्ज है। यह मुठभेड़ बाइक चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका। पुलिस को किशन के कब्जे से एक बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस ने 29 मई को मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी 27 मई को हुई एक वारदात से जुड़ी है, जिसमें पीड़िता पूजा देवी ने अपनी तहरीर में बताया था कि मंझनपुर से सिरियांवा जाती वक्त पिपर कुण्डी गांव के पास दो अज्ञात व्यक्ति उसके बैग को छीनकर फरार हो गए थे। उसमें करीब 2500 रुपये, एक जोड़ी पायल और घर की चाभियां थीं। थाना करारी पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पहले एक अपराधी रवि भारतीय को पुलिस ने 29 मई को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

Gorakhpur News: DM दीपक मीणा की सख्ती, 25 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

आरोपी किशन को पकड़ने में सफलता हासिल

मिली जानकारी के मुताबिक,  पिपरी पुलिस की पूरी टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी किशन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि पूरे मामले की फील्ड यूनिट ने निरीक्षण भी किया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि किशन पासी एक बहुचर्चित अपराधी है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है और पुलिस की सतर्कता को सराहा जा रहा है।

Bihar Election 2025: केशव मौर्य की रणनीति से BJP की बड़ी सियासी तैयारी, पिछड़ा वर्ग वोटर्स पर होगी खास नजर

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 28 September 2025, 2:36 PM IST