गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र की पहल…टूटने से बचा परिवार, जानें पूरी खबर

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशील भूमिका निभाते हुए टूटने की कगार पर पहुंचे एक परिवार को बिखरने से बचा लिया। पति-पत्नी के बीच गहराए मतभेद को केंद्र की टीम ने सतत काउंसलिंग और समझाइश के जरिए सुलझाया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशील भूमिका निभाते हुए टूटने की कगार पर पहुंचे एक परिवार को बिखरने से बचा लिया। पति-पत्नी के बीच गहराए मतभेद को केंद्र की टीम ने सतत काउंसलिंग और समझाइश के जरिए सुलझाया। अब दोनों ने खुशी-खुशी एक साथ रहने और जीवन की जिम्मेदारियों को मिलकर निभाने का फैसला किया है।

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने इस मामले में अथक प्रयास किए। कई दौर की काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी को समझाया गया कि मतभेद हर रिश्ते का हिस्सा हैं, लेकिन धैर्य और संवाद से इन्हें दूर किया जा सकता है। परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का मौका दिया और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए।

दोनों पक्षों को गहराई से प्रभावित

मामला बेहद संवेदनशील था। पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था कि दोनों ने अलग होने का मन बना लिया था। परिवार परामर्श केंद्र की पहल ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया। टीम ने पति-पत्नी और उनके परिजनों को समझाया कि अलगाव का फैसला न सिर्फ उनकी जिंदगी को प्रभावित करेगा, बल्कि बच्चों और पूरे परिवार पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। इस बात ने दोनों पक्षों को गहराई से प्रभावित किया, और वे अपने रिश्ते को बचाने के लिए राजी हो गए।

सूझबूझ के साथ इस टूटते रिश्ते को नया जीवन

इस सफल प्रयास में काउंसलर डॉ. विकास रंजन मणि त्रिपाठी, अवनीश चौधरी, शिव प्रसाद शुक्ला, अमन सिंह, उपनिरीक्षक आरिफ मोहम्मद सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी कौशल्या चौहान, अनीता यादव, आरक्षी ऋतु सिंह, अनीसा चौहान, शिल्पा कुशवाहा, मनीषा दुबे, अंतिमा तिवारी, शिखा श्री और सोनी यादव की अहम भूमिका रही। पूरी टीम ने संवेदनशीलता और सूझबूझ के साथ इस टूटते रिश्ते को नया जीवन दिया।

पेपर लीक विरोध प्रदर्शन में नया ड्रामा: धरना स्थल पर लगे फलीस्तीन के नारे, राजनीतिक में हलचल

परिवार परामर्श केंद्र का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह दर्शाता है कि धैर्य, समझदारी और सही मार्गदर्शन से किसी भी रिश्ते को टूटने से बचाया जा सकता है। यह पहल उन परिवारों के लिए भी उम्मीद की किरण है, जो घरेलू कलह के कारण बिखराव की कगार पर पहुंच जाते हैं।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 September 2025, 4:20 PM IST