

लखीमपुर खीरी के नगला गांव में तेज आवाज में गाने बजाने से मना करने पर एक बुजुर्ग की घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो वायरल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दुकानदार ने भाई और बेटे संग घर में घुसकर की मारपीट (सोर्स- इंटरनेट)
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला गांव में तेज आवाज में गाने बजाने से परेशान होकर एक बुजुर्ग द्वारा आपत्ति जताना उनके लिए भारी पड़ गया। पीड़ित महबूब हुसैन ने दुकान पर बज रहे गानों की आवाज कम करने को कहा तो दुकानदार ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की।
शिकायत करना पड़ा भारी, बुजुर्ग पर टूट पड़े तीन लोग
बता दें कि गांव के ही दुकानदार यहिया खान, उनका भाई नियाजुल रहमान और बेटा आयात महबूब हुसैन के घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों आरोपियों को बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
परिवार की पढ़ाई में आ रही थी बाधा
महबूब हुसैन ने बताया कि उनके घर में जवान बेटी और छोटे बच्चे रहते हैं, जो पढ़ाई कर रहे थे। दुकान पर बज रहे तेज गानों की आवाज से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। हुसैन ने सिर्फ यही कहा था कि गानों की आवाज कम कर दें, ताकि बच्चों को पढ़ने में दिक्कत न हो। लेकिन दुकानदार ने गुस्से से लाल-पीला हो गया और हमला कर दिया।
पुलिस में शिकायत, वीडियो हुआ वायरल
पीड़ित ने घटना के बाद पलिया कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने जानबूझकर उनके घर में घुसकर हमला किया। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है, पीड़ित की शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
गांव में तनाव, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि महबूब हुसैन ने केवल एक जायज बात कही थी, लेकिन उसके बदले उनके साथ मारपीट होना शर्मनाक है। लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोहराने की हिम्मत न करे।