

फतेहपुर में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है जनपद अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने पर एक युवक को पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोेपी
फतेहपुर: जनपद में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। कोतवाली नगर पुलिस ने युवक को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़ीवा निवासी अजीत उर्फ जसबीर शर्मा पुत्र रणधीर शर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है। 14 जून को अजीत ने ट्विटर पर 12 बोर के अवैध देशी तमंचे के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अजीत 24 जून की रात करीब 11 बजे मीठनापुर की ओर से आ रही पक्की सड़क पर पुलिया के पास दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम – उ0नि0 धीरज कुमार जायसवाल, अनुज यादव और हेड कांस्टेबल शिवशंकर सिंह, श्रीचंद्र द्विवेदी – ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 12 बोर का नाजायज देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
फतेहपुर: डांस के दौरान दबंगों ने लहराए असलहे
➡️DJ पर डांस करते समय दो युवक लहरा रहे थे अवैध तमंचे
➡️दोनों हाथों में हथियार लेकर मंच पर कर रहे थे डांस
➡️दबंगों का असलहों संग डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
➡️खागा कोतवाली के धरमंगतपुर नरवा गांव का मामला@uppolice @fatehpurpolice… pic.twitter.com/lc3GGX5qvm— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 25, 2025
पुलिस ने अजीत के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 249/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सोशल मीडिया निगरानी टीम भी सक्रिय रूप से काम कर रही है ताकि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों पर तत्काल शिकंजा कसा जा सके।