हिंदी
बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फांसी का फंदा (Img: Google)
Budaun: गांव की शांत सुबह उस वक्त दहशत में बदल गई, जब जंगल के बीच एक पेड़ से लटकता किशोर का शव मिला। जिस लड़के ने घर से खेत पर काम करने की बात कहकर कदम बाहर रखा था। वह दोबारा कभी लौटकर नहीं आया। बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र में सामने आई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सवाल कई हैं और जवाब फिलहाल पुलिस की जांच में उलझे हुए हैं।
यह मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुड़ई गांव का है। यहां रहने वाला 17 साल दुर्वेश पुत्र रामभजन घर से यह कहकर निकला था कि वह खेत पर काम करने जा रहा है। समय बीतता गया लेकिन जब देर शाम तक दुर्वेश घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। पहले गांव में और आसपास तलाश की गई। फिर जंगल की ओर खोजबीन शुरू हुई।
UP News: बदायूं में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, इमरजेंसी कक्ष तक चारपाई में पहुंचा मरीज
जंगल में मिला दिल दहला देने वाला दृश्य
छानबीन के दौरान गांव के पास जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता दुर्वेश का शव मिला। यह दृश्य देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते गांव के लोग मौके पर जुट गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तुरंत जरीफनगर थाना पुलिस को दी गई।
हत्या या आत्महत्या
मृतक किशोर के परिजन इस मामले को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि दुर्वेश की हत्या किसी साजिश के तहत की गई है और बाद में शव को पेड़ से लटका दिया गया। परिजनों का कहना है कि दुर्वेश का किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उसका खुदकुशी करना समझ से परे है। इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है।
बदायूं में रेल पटरी पर आया सांड, इमरजेंसी ब्रेक से डिब्बा उतरा, कई ट्रेन रुकीं
सूचना मिलते ही जरीफनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।