हिंदी
बदायूं में ट्रैक पर सांड आने के कारण मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिससे कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेलवे टीम दोपहर तक लाइन ठीक करने में जुटी है। । रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर कोई और तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो दोपहर तक रेल लाइन पूरी तरह ठीक कर ली जाएगी।
पटर से डिब्बा उतरा
Badaun: रेल पटरी पर अचानक आई एक जानवर की मौजूदगी ने पूरे रेल नेटवर्क की रफ्तार थाम दी। तेज रफ्तार मालगाड़ी, अचानक खतरा और फिर इमरजेंसी ब्रेक से कुछ ही सेकेंड में हालात ऐसे बिगड़े कि पटरी से डिब्बा उतर गया। बदायूं रेल रूट पर हड़कंप मच गया। सुबह से यात्रियों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बदायूं जिले में यह घटना उस समय हुई जब बरेली से कासगंज जा रही मालगाड़ी उझानी स्टेशन पार कर चुकी थी। बितरोई के पास अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया। सामने जानवर को देख ट्रेन ड्राइवर ने बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ड्राइवर की यह कोशिश बड़ी दुर्घटना टालने के लिए थी लेकिन भारी मालगाड़ी के अचानक रुकने से संतुलन बिगड़ गया।
बदायूं में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री बनी मौत का जाल, तीन गार्डों की संदिग्ध मौत ने खड़े किए कई सवाल
इमरजेंसी ब्रेक लगते ही मालगाड़ी का एक डिब्बा बितरोई के पास पटरी से उतर गया। डिब्बा उतरते ही रेलवे लाइन पर तकनीकी बाधा पैदा हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। मौके पर रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
मालगाड़ी के डिब्बा उतरने का असर यात्री ट्रेनों पर भी साफ दिखा। राम नगर से मुंबई बांद्रा जाने वाली ट्रेन संख्या 22976 को बदायूं के बामियान स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं आगरा से रामनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 15055, जो आगरा फोर्ट से चलती है, भी इस घटना से प्रभावित हुई। ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
Video: सीने में गोली, जेब में तमंचा… बदायूं के पेट्रोल पंप मैनेजर की चोट बनी रहस्य
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी और सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गई। पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने और लाइन को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर कोई और तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो दोपहर तक रेल लाइन पूरी तरह ठीक कर ली जाएगी और ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सकता है।