पहले लड़की को भगाया, फिर जेल की दीवार कूदकर भागा, अब कन्नौज पुलिस ने किया ऐसा हाल; भागने लायक ही नहीं छोड़ा

कन्नौज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कारागार से फरार विचाराधीन बंदी डंपी उर्फ शिवा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 January 2026, 12:18 PM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज जिले में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते पांच जनवरी को जिला कारागार कन्नौज की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर फरार हुए विचाराधीन बंदी डंपी उर्फ शिवा को पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं जेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर भी फिलहाल विराम लगा है।

मुखबिर की सूचना पर बिछा जाल

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीमें गठित की गई थीं। रविवार 18 जनवरी को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि फरार अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा निवासी मलगवां थाना ठठिया कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड जाने वाले रास्ते पर तारा बगिया के पास घेराबंदी कर दी गई।

फायरिंग के बाद घायल हुआ अभियुक्त

पुलिस को देखते ही आरोपी ने खुद को घिरा महसूस किया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा के बाएं पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और मौके से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए गए।

अस्पताल में इलाज जारी

घायल अभियुक्त को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार अभियुक्त की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और लगातार निगरानी में रखा गया है।

जेल प्रशासन और पुलिस को राहत

गौरतलब है कि पांच जनवरी को जिला जेल से फरार होने के बाद से पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बना हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फरारी के दौरान उसे किन-किन लोगों का संरक्षण मिला और इस साजिश में और कौन-कौन शामिल रहा। साथ ही उसके फरार साथी अंकित की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 18 January 2026, 12:18 PM IST

Advertisement
Advertisement