देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, एमबीबीएस छात्र के साथ मारपीट

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग की घटना सामने आई। छात्र ने अपनी मानसिक परेशानी और डर की शिकायत की है। कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 1:35 PM IST
google-preferred

Dehradun: देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज (GMDC) में रैगिंग की खबर ने कॉलेज प्रशासन और छात्र समुदाय में हलचल मचा दी है। एमबीबीएस के 2025 बैच के एक छात्र का आरोप है कि सीनियर छात्रों द्वारा उसे पीटा गया और मानसिक तौर पर भयभीत किया गया। मामला सामने आते ही हॉस्टल प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत जांच शुरू कर दी। छात्र ने अपनी शिकायत में लिखा कि घटना के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान और डरा हुआ है।

घटना का विवरण

छात्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 जनवरी को सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की। यह घटना हॉस्टल परिसर में हुई। जहां छात्र अकेले था। छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान उसे धमकाया गया और गलत तरीके से व्यवहार किया गया। जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। छात्र ने अपनी आपबीती के साथ साथ परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी।

Ankita Bhandari Case: देहरादून में एक बार फिर उठी न्याय के लिए आवाज, मामले में सरकार को बताया जिम्मेदार

प्रशासन की प्रतिक्रिया

कॉलेज प्रशासन ने मामला गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। छात्र की शिकायत को ब्वॉयज हॉस्टल और प्राचार्य के पास भेजा गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने एंटी-रैगिंग कमेटी को मामले की जांच सौंपी है। प्रशासन ने दावा किया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें निलंबन या अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी शामिल है।

छात्रों और अभिभावकों की चिंता

छात्र के परिवार ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि ऐसे हालात में नए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। छात्र समुदाय में भी यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया है और एंटी-रैगिंग नियमों के पालन पर जोर दिया जा रहा है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन, विपक्ष ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव

आगे की कार्रवाई

कॉलेज प्रशासन ने एंटी-रैगिंग कमेटी को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द जांच पूरी की जाए। दोषियों के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ाने और नए छात्रों को मानसिक सहयोग देने की भी योजना बनाई जा रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 18 January 2026, 1:35 PM IST

Advertisement
Advertisement