UP News: बाजार में गुपचुप मिलावट का पर्दाफाश, देवरिया में सुरक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई; मचा हडकंप

देवरिया में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी पनीर की बड़ी खेप पकड़ी और 300 किलो पनीर नष्ट किया। यह पनीर बाजार में बिक्री के लिए लाया जा रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को बड़ा खतरा था। विभाग ने इस घपले का भंडाफोड़ कर कड़ी कार्रवाई की।

Updated : 11 October 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

Deoria: दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहारों को देखते हुए जनपद में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत विभाग की टीम ने सलेमपुर-मझौली मार्ग पर औरंगाबाद के पास एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिसमें लगभग तीन क्विंटल मिलावटी पनीर ले जाया जा रहा था। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर लगभग 300 किलो पनीर नष्ट कर दिया, जो अनुमानित मूल्य के अनुसार लगभग 90,000 रुपए का था।

त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर

देवरिया जिले में त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। विभाग को मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पता चला कि पकड़े गए पनीर में मिलावट की संभावना है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस पनीर के एक नमूने को भी जांच के लिए रखा है।

Murder in Deoria: देवरिया में जंगली जानवर का आतंक, मासूस को बुरी तरह नोच डाला; गांव में दहशत

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने बताया कि ये पनीर आजमगढ़ के श्वेत सागर डेयरी से लाया जा रहा था और विक्रय के लिए बाजार में उतारा जाना था। ऐसे मिलावटी खाद्य पदार्थों से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा होता है, इसलिए विभाग सतर्क है और ऐसे उत्पादों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Deoria News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

तीन क्विंटल पनीर नष्ट, विभाग की टीम ने दिखाई कड़ी कार्रवाई

इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, श्रीराम यादव और राजू पाल ने भी पूरी कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए पनीर की जांच की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Crime in Deoria: देवरिया में मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे पर गंभीर आरोप

अभियान जारी रहेगा

राजीव मिश्र ने बताया कि त्योहारों के दौरान इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि हर घर तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री पहुंचे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वे अगर किसी भी तरह के मिलावटी खाद्य पदार्थ की सूचना पाए तो तुरंत विभाग को सूचित करें। इससे विभाग को ऐसी गड़बड़ियों को रोकने में मदद मिलेगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 11 October 2025, 7:37 PM IST