Deoria: झोलाछाप डॉक्टर ने उजाड़ दिया घर, इलाज के दौरान गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, जानें अब क्या होगा?

देवरिया में एक निजी अस्पताल में झोलाछाप द्वारा किए गए कथित ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। हालत बिगड़ने पर महिला को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 December 2025, 2:58 AM IST
google-preferred

Deoria: जनपद के खामपार थाना क्षेत्र में स्थित भिंगारी-भटनी मार्ग पर बने एक निजी अस्पताल में प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद एक झोलाछाप ने महिला का आपरेशन किया, जिसके दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। दो दिनों तक उपचार चलने के बाद महिला की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। यह घटना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रिमा यादव, बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के चकरवां गांव की रहने वाली थी। रिमा की शादी देवेंद्र यादव से हुई थी। गर्भावस्था के दौरान वह अपने मायके देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र में स्थित शिवनारायण यादव के घर रह रही थी। रविवार की शाम परिजन उसे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर भिंगारी-भटनी मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कथित रूप से बिना मानक योग्यता वाले व्यक्ति द्वारा उसका आपरेशन कर दिया गया।

रायबरेली में विशेष पुनरीक्षण अभियान: 56 केंद्रों पर जमा होगा SIR फॉर्म, देखें पूरी लिस्ट

अस्पताल पर गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि आपरेशन शुरू होते ही रिमा की हालत बिगड़ने लगी। बताया जाता है कि अस्पताल संचालक और वहां मौजूद चिकित्सक मामले को संभाल नहीं पाए और जल्दबाजी में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने रिमा को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है।

बड़े अफसरों में मची खलबली

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनिल गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया। टीम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, स्टाफ की योग्यता और आपरेशन की प्रक्रिया की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि अस्पताल बिना अनुमति के तो संचालित नहीं हो रहा था और क्या सर्जरी करने वाले व्यक्ति के पास कोई चिकित्सकीय डिग्री थी या नहीं।

क्रिप्टो में तीन गुना मुनाफ़े का झांसा देकर करोड़ों की ठगी! महराजगंज के सैकड़ों निवेशक हुए शिकार

पुलिस का क्या कहना है?

वहीं, खामपार थाना प्रभारी प्रदीप अवस्थाना ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की छानबीन की जा रही है।

मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अगर सही डॉक्टर और उचित सुविधाएं होतीं तो रिमा की जान बच सकती थी। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण भी है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 3 December 2025, 2:58 AM IST