हिंदी
रायबरेली में SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) प्रक्रिया के तहत 3 दिसंबर 2025 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सभी 56 केंद्रों पर बीएलओ उपलब्ध रहेंगे। मतदाता यहां SIR फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या भरा हुआ फॉर्म जमा कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से बूथ पर पहुँचकर फॉर्म जमा करने की अपील की है।
प्रफुल्ल शर्मा
Raebareli: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रही विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (उप जिलाधिकारी) सदर प्रफुल्ल शर्मा ने जानकारी दी है कि नगर पालिका परिषद रायबरेली क्षेत्र के सभी मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिन मतदाताओं को अब तक SIR फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है, वे निर्धारित दिन और समय पर अपने बूथ से फॉर्म लेकर वहीं जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मतदाता सीधे मतदान केंद्र जाकर अपना SIR फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या यदि फॉर्म पहले से प्राप्त है तो उसे भरकर वहीं जमा कर सकते हैं। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही और अद्यतन रूप से दर्ज हो।
मां-बेटा जैसा रिश्ता: बंदरिया और पिल्ले की अनोखी जोड़ी बनी गोरखपुर की हॉट स्टोरी, पढ़ें दिलचस्प खबर
उप जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर SIR फॉर्म अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपनी जानकारी सही कराने में सहयोग दें। उनका कहना है कि मतदाता सूची का संशोधन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है, इसलिए हर नागरिक की सहभागिता बेहद जरूरी है।
गोरखपुर बहुचर्चित हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला, सूर्यदेव और उसकी बीवी अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे
शहर के विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में कुल 56 केंद्रों पर SIR फॉर्म जमा करने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन बूथों पर बीएलओ पूरे दिन मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो।
यहां कर सकते हैं अपना SIR फॉर्म जमा