क्रिप्टो में तीन गुना मुनाफ़े का झांसा देकर करोड़ों की ठगी! महराजगंज के सैकड़ों निवेशक हुए शिकार

महराजगंज में क्रिप्टो करेंसी में तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित उमेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि आजमगढ़ निवासी अनिल यादव ने ‘SVJ Global LSC Dubai’ नामक कंपनी के नाम पर 20 माह में 3 गुना रिटर्न देने का दावा कर उनसे और कई जिलों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूल लिए।

महराजगंज: जिले में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पीड़ित उमेश कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम खजुरिया, थाना चौक ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पहचान आजमगढ़ जिले के अनिल यादव से वर्षों पुरानी थी। दोनों लंबे समय तक साथ काम कर चुके थे, जिससे प्रार्थी का विश्वास अभियुक्त पर बढ़ गया था।

प्रार्थी के अनुसार अनिल यादव खुद को ‘SVJ Global LSC Dubai’ नामक कंपनी का संचालक बताता था और दावा करता था कि यह कंपनी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर उच्च लाभ देती है। अनिल ने प्रार्थी और अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि यदि वे धन निवेश करते हैं तो 20 माह में उनकी राशि 3 गुना हो जाएगी। पुराने संबंध और विश्वास के कारण प्रार्थी ने भी इस योजना में धन लगाया।

बड़ी ख़बर: सोनबरसा ग्राम पंचायत में बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, सचिव सस्पेंड; प्रधान के अधिकार छीने

इसी विश्वास के चलते आसपास के कई जिलों—महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर और गोरखपुर आदि के सैकड़ों लोगों ने Anil यादव के कहने पर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। कुछ लोगों को प्रारंभिक महीनों में रिटर्न भी दिया गया ताकि विश्वास बढ़े और अधिक लोग निवेश करें। यह क्रम जनवरी 2022 से जुलाई 2023 तक चलता रहा।

लेकिन जुलाई 2023 के बाद अचानक रिटर्न देना बंद हो गया। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अनिल यादव रोज रात 8 बजे मीटिंग कर पैसे लौटाने का आश्वासन देता था, लेकिन कोई भुगतान नहीं करता था। जब पीड़ितों ने जांच की तो पता चला कि कथित कंपनी और निवेश योजना सिर्फ एक ठगी का जाल थी और अनिल यादव ने बड़ी रकम हड़प ली थी।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन का जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए कड़े निर्देश

पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना चौक और बाद में पुलिस अधीक्षक महराजगंज को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रार्थी उमेश कुमार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

अदालत द्वारा प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद थानाध्यक्ष चौक को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया, जिसके अनुपालन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है और निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 9:26 PM IST