महराजगंज में बड़ा फूड फ्रॉड! ‘अन्नपूर्ति’ ब्रांड के 10,931 नकली पैकिंग बैग बरामद, मचा हड़कंप
महराजगंज में पुलिस और मंडी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वैभव लक्ष्मी राइस मिल से नकली ‘अन्नपूर्ति’ पैकिंग बैग बरामद किए हैं। यह बैग प्रसिद्ध चावल ब्रांड ‘अन्नपूर्ति’ के नाम से बनाए गए थे, जिससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।