महराजगंज में बड़ा फूड फ्रॉड! ‘अन्नपूर्ति’ ब्रांड के 10,931 नकली पैकिंग बैग बरामद, मचा हड़कंप

महराजगंज में पुलिस और मंडी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वैभव लक्ष्मी राइस मिल से नकली ‘अन्नपूर्ति’ पैकिंग बैग बरामद किए हैं। यह बैग प्रसिद्ध चावल ब्रांड ‘अन्नपूर्ति’ के नाम से बनाए गए थे, जिससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 October 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले में पुलिस और मंडी विभाग ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 10,931 नकली 'अन्नपूर्ति' चावल के पैकिंग बैग बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बड़हरा मीर स्थित वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल पर की गई, जहां से यह नकली पैकिंग बैग पकड़े गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

नकली पैकिंग बैग बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में की गई, जिसमें मंडी निरीक्षक निचलौल और सिंदुरिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। टीम ने मिल में छापेमारी करते हुए ये नकली पैकिंग बैग बरामद किए, जो 'अन्नपूर्ति' ब्रांड के नाम से बनाए गए थे। यह ब्रांड देश में प्रसिद्ध है, और इन पैकिंग बैग का निर्माण असली कंपनी के नाम से होने की वजह से उपभोक्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

Maharajganj News: फरेंदा में प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

क्या है पूरा मामला?

यह कार्रवाई उस समय की गई जब 'अन्नपूर्ति' ब्रांड, जो मेसर्स बालाजी चावल मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (जनपद बस्ती) का पंजीकृत ट्रेडमार्क है, जिन्होंने शिकायत की थी कि कुछ मिलर्स उनके ब्रांड के नाम से नकली पैकिंग तैयार कर रहे हैं। इन पैकिंग बैग्स के जरिए निम्न गुणवत्ता वाले चावल बाजार में बेचे जा रहे थे, जो कि बालाजी चावल मिल्स की ब्रांड छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे।

किस धारा में दर्ज किया मामला?

पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 236/2025 धारा 318(4), 319(2), 338, 336(4), 340, 347(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, पुलिस ने वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस मिल का एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर 12722999000080 था, लेकिन अब मिल पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस-डंपर की टक्कर में बुझ गया घर का चिराग

फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी

इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर M/S वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड, बड़हरा मीर (कंचनपुर चौराहा, महराजगंज) का नाम सामने आया है। मिल द्वारा निर्मित ये नकली पैकिंग बैग 'अन्नपूर्ति' ब्रांड के नाम से बनाए गए थे, जिससे उनकी कंपनी की प्रतिष्ठा और व्यापार को भारी नुकसान हुआ।

पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और इस फर्जीवाड़े के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फूड फ्रॉड और नकली पैकिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखा जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 7 October 2025, 1:38 PM IST