

रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। बांदा-बहराइच हाईवे पर विकास नगर मोहल्ले के पास एक अनियंत्रित डंपर ने फतेहपुर-बांदा डिपो की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में 2 की मौत और कई लोग घायल हुए हैं।
रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में 2 की मौत
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां के बांदा-बहराइच हाईवे पर विकास नगर मोहल्ले के पास एक अनियंत्रित डंपर ने फतेहपुर-बांदा डिपो की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और डंपर चालक समेत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायलों में बस परिचालक पंकज (28) पुत्र सोमनाथ निवासी जगतपुर, बस चालक संपत सिंह पुत्र यंग बहादुर सिंह निवासी कुसुंभी अशोथर, फतेहपुर और डंपर चालक पवन (30) पुत्र वासुदेव निवासी मोहनलालगंज शामिल हैं। इन तीनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दो दर्जन यात्रियों को आई चोटें
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार कुल 38 यात्रियों में से लगभग दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद इन यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Raebareli Attack: रायबरेली कोर्ट परिसर में पति का पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला
डीसीएम ने बाइक को टक्कर मारी
वहीं रायबरेली के बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के समीप एक अज्ञात डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान लखनऊ के जमालपुर कुर्रिमयाना, गोसाईगंज निवासी रामकृपाल (लगभग 55 वर्ष) पुत्र भोला प्रसाद और सेवलर, थाना गोसाईगंज निवासी कमलेश (लगभग 45 वर्ष) पुत्र देवीदीन के रूप में हुई है।
शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों सवारों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रायबरेली की सड़क फिर हुई खून से लाल, हादसों में कई घर बर्बाद, जानें कितने लोगों की मौत?
मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार डीसीएम वाहन की तलाश में जुटी है।