

रायबरेली में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और दो व्यक्तियों की जान चली गई। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
रायबरेली में सड़क हादसों का सिलसिला जारी
घायलों की जानकारी
इन तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बस में सवार कुल 38 यात्रियों में से लगभग दो दर्जन को मामूली चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस और डंपर की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है।
दूसरा हादसा
वहीं, रायबरेली के बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के पास एक अज्ञात डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर हंसराम का आध्यात्मिक संदेश, कहा- आत्मा के सुख की तलाश करो
मृतकों की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों सवारों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार डीसीएम की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।