रायबरेली की सड़क फिर हुई खून से लाल, हादसों में कई घर बर्बाद, जानें कितने लोगों की मौत?

रायबरेली में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और दो व्यक्तियों की जान चली गई। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 6:45 AM IST
google-preferred
Raebareli: रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाईवे पर विकास नगर मोहल्ले के पास एक अनियंत्रित डंपर ने फतेहपुर-बांदा डिपो की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और डंपर चालक सहित दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

घायलों की जानकारी

  • बस चालक: संपत सिंह (28) निवासी कुसुंभी अशोथर (फतेहपुर)
  • बस परिचालक: पंकज (28) निवासी जगतपुर (रायबरेली)
  • डंपर चालक: पवन (30) निवासी (मोहनलालगंज)

इन तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बस में सवार कुल 38 यात्रियों में से लगभग दो दर्जन को मामूली चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस और डंपर की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है।

अब आधार कार्ड अपडेट करवाना हुआ महंगा, जानें मोबाइल नंबर लिंक, पता और बायोमेट्रिक के कितने रुपये लगेंगे

दूसरा हादसा

वहीं, रायबरेली के बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के पास एक अज्ञात डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर हंसराम का आध्यात्मिक संदेश, कहा- आत्मा के सुख की तलाश करो

मृतकों की पहचान

  • रामकृपाल (लगभग 55 वर्ष) निवासी जमालपुर कुर्रिमयाना (लखनऊ)
  • कमलेश (लगभग 45 वर्ष) निवासी सेवलर थाना गोसाईगंज (लखनऊ)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों सवारों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार डीसीएम की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 October 2025, 6:45 AM IST