हिंदी
फरेंदा के सर्वोदय प्राइवेट हॉस्पिटल में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर फरेंदा-धानी मार्ग पर जाम लगा दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सर्वोदय हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप
Pharenda: महराजगंज जिले के फरेंदा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने शव को फरेंदा-धानी मार्ग पर रखकर विरोध जताया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छीतही बुजुर्ग के रहने वाले मुकेश निषाद की पत्नी पुष्पा निषाद की मौत एक निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई। महिला को 30 अगस्त को सर्वोदय हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई और उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ी और 7 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई।
UP News: फतेहपुर में मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
परिजनों का आरोप है कि सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद गंभीर स्थिति में भी महिला का सही इलाज नहीं किया। ऑपरेशन नर्स और वार्ड बॉय द्वारा कराया गया था, जिससे अधिक खून बहने की समस्या पैदा हो गई। इसके बाद महिला को गोरखपुर भेजा गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिजनों और गांववालों ने 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय राज्य मार्ग 730 पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाई। चक्का जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझौता करने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन तब भी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
इस मामले में मृतका के ससुर, बेचई ने फरेंदा कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सर्वोदय हॉस्पिटल ने लापरवाही से महिला की जान ली, जिसके कारण उन्हें न्याय मिलना चाहिए।