

गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब पिता मोबाइल फोन चार्ज में लगा रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आए बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
करंट लगने से किशोर की मौत
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब पिता मोबाइल फोन चार्ज में लगा रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आए बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के अनुसार, रहीमपुर गांव निवासी रामबाबू निषाद सोमवार देर रात अपने कमरे में मोबाइल फोन चार्ज पर लगा रहे थे। इसी दौरान पास खड़े उनके बेटे मनीष (15) को करंट लग गया। बिजली का प्रवाह इतना तेज था कि मनीष मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। पिता रामबाबू ने जब बेटे को बचाने की कोशिश की तो वे भी करंट की चपेट में आ गए।
UP Crime: फतेहपुर में 60 साल मामा ने की ये गंदी हरकत, मचा हड़कंप
शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे
परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बिजली की आपूर्ति बंद कर दोनों को बाहर निकाला। मनीष को आनन-फानन में सीएचसी थरियांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे रामबाबू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा
सूचना पर थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट फैलने से होना पाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर खराब चार्जर या बिजली लीकेज से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन लोग सावधानी नहीं बरतते।