

देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र में नवरात्र के दौरान हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है, वहीं यातायात नियमों की अवहेलना पर भी सवाल उठ रहे हैं।
हादसे में मृतक
Deoria: देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दुखद सड़क हादसे ने गांव में शोक की लहर फैला दी। नवरात्र महोत्सव के दौरान मेले से घर लौट रहे दो युवकों की बाइक की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। घटना में दो लोगों की जान चली गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान शंभू कुशवाहा (22) और शिवम शर्मा (18) के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
यह हादसा बघौचघाट-पकहा मार्ग पर मलवाबार के पास सखनी जाने वाली नहर के किनारे हुआ। दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, जब अचानक उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दोनों बाइकों पर सवार चार अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Nainital Crime News: लालकुआं में अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक शिवम शर्मा को लेकर गांव में गहरी शोक संवेदनाएं हैं, क्योंकि वह अपने परिवार का इकलौता चिराग था। वहीं, शंभू कुशवाहा की शादी हुए अभी महज तीन महीने हुए थे। अब उसकी पत्नी पिंकी देवी का सुहाग उजड़ चुका है। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे दुख में डुबो दिया है और लोग एक दूसरे से घटना के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
यह हादसा यातायात नियमों की अनदेखी का नतीजा माना जा रहा है। खासतौर पर रात में सड़क पर दौड़ते वाहन और बाइकों की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभा नहीं पा रहा है। इस घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार रात में पुलिस ड्यूटी क्यों नहीं लगाई जाती, जिससे इस प्रकार के हादसे रोके जा सकें।
ज़ुबीन गर्ग की मौत पर असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज
साथ ही, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन खुलेआम फर्राटा भरते हैं, जबकि पुलिस कुछ नहीं करती। इन सब बातों ने जिले की यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।