देवरिया में फिर गूंजी गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात असलहा तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहे बरामद

देवरिया में रविवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार के पास पुलिस और असलहा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कुख्यात तस्कर विवेक सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आधा दर्जन अवैध असलहे और बाइक बरामद हुई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 November 2025, 4:31 PM IST
google-preferred

Deoria: रविवार की देर रात एक बार फिर देवरिया में गोलियों की आवाज से सन्नाटा टूट गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार के पास पुलिस और असलहा तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विवेक सिंह उर्फ पप्पू, निवासी पतलापुर, थाना खुखुंदू, जनपद देवरिया के रूप में हुई है।

तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रविवार की रात सदर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक असलहा तस्कर अवैध हथियारों की खेप लेकर सकरापार की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

Fatehpur: स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आधा दर्जन अवैध असलहे, भारी मात्रा में कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क चला रहा था। वह बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में असलहे सप्लाई करता था।

आरोपी पर 15 गंभीर मामले दर्ज

सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विवेक सिंह उर्फ पप्पू पर 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा और तस्करी से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन हर बार यह गिरफ्तारी से बच निकलता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तस्कर का नेटवर्क काफी बड़ा है और वह बिहार के सीमावर्ती जिलों के अपराधियों से भी संपर्क में था। अब पुलिस विवेक सिंह से पूछताछ कर उसके साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

DN Exclusive: स्कूल में शिक्षकों की जगह घूम रहे गाय-भैंस, अंधकार में डूब रहा नौनिहालों का भविष्य

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस मुठभेड़ की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही देवरिया पुलिस ने बिहार के एक गौ-तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय इलाके में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग डर गए। कुछ देर बाद जब पता चला कि पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है, तो लोगों ने राहत की सांस ली।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 10 November 2025, 4:31 PM IST