हिंदी
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क किनारे गलत तरीके से और बिना रिफ्लेक्टर लगे ट्रक खड़े पाए गए। पुलिस ने चार ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अभियान जारी है, और ढाबे/रेस्टोरेंट मालिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
हाईवे पर ट्रक खड़े करने का खौफनाक सच
Meerut: शनिवार की देर रात, थाना कंकरखेड़ा की खड़ौली चौकी प्रभारी अशोक नौवार ने अपनी टीम के साथ दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान हाईवे के गांव खड़ौली और शौभापुर के सामने पुलिस ने देखा कि कई ट्रक सड़क किनारे गलत तरीके से और बिना रिफ्लेक्टर लगाए खड़े हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार ट्रक चालकों के खिलाफ धारा 125/285 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक हैं:
1. हरियाणा निवासी प्रवीण
2. बागपत निवासी हसीन
3. सहारनपुर निवासी शहिद
4. किशोर निवासी छोटन
चौकी प्रभारी अशोक नौवार ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से चलाया गया है।
पुलिस ने हाईवे किनारे स्थित ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों को भी चेतावनी दी है कि रात के समय ट्रक सड़क किनारे न खड़े हों। अगर कोई ट्रक चालक आदेशों का पालन नहीं करता है, तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने किया बड़ा अभियान
प्रभारी ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उनका कहना है कि सड़क पर खड़े ट्रक न केवल वाहन चालकों के लिए खतरा हैं, बल्कि पैदल यात्रियों और हाईवे पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों के अनुसार, हाईवे पर रात में बिना रिफ्लेक्टर वाले ट्रक खड़े होने से कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं। पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Drug Mafia Action: कफ सिरप कांड के बाद पूरे देश में चेकिंग अभियान तेज, अब कई मेडिकल स्टोर सील
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसे ट्रकों के खिलाफ नियमित अभियान जारी रहेगा। साथ ही ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों को भी लगातार जागरूक किया जाएगा ताकि ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा करने की घटनाएं न्यूनतम हों।