Deoria News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?

गौतम प्रसाद का शव गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे गांव के पास ही एक पेड़ से लटकता हुआ देखा गया। शव मिलने की खबर तुरंत ही पूरे क्षेत्र में फैल गई। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 May 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

देवरिया: श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिकटहियां दीनाचक गांव में गुरुवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जब एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के निवासी गौतम प्रसाद (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से इस क्षेत्र में ताड़ी उतारने का काम करता था। शव मिलने के तुरंत बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौतम प्रसाद का शव गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे गांव के पास ही एक पेड़ से लटकता हुआ देखा गया। शव मिलने की खबर तुरंत ही पूरे क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा

गौतम नालंदा जिले के निवासी थे और यहां ताड़ी बेचने का काम करते थे। उनके शव की शिनाख्त काफी जद्दोजहद के बाद की गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हर पहलू पर जांच कर रही है पुलिस

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जिससे मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।

मृतक की किसी ने कोई दुश्मनी नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौतम का स्वभाव बहुत अच्छा था और वे कभी किसी के प्रति कोई दुश्मनी नहीं रखते थे। मौत के कारणों का अब पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही पता चल सकेगा। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Location : 

Published :