Crime in Fatehpur: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के पति को ही गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के खागा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पति को ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या की थी और शव को बाग में फेंककर फरार हो गया था। खागा पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को पश्चिमी बाइपास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

घटना 21 मई 2025 की है, जब खागा थाना क्षेत्र के पूर्वी बाइपास स्थित आरख की बगिया में एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान मृतका की पहचान प्रीति देवी (30 वर्ष) पत्नी शोभित कुमार निवासी टीकर सराय, थाना असोथर के रूप में हुई। प्रीति का मायका सुजरही गांव, थाना खागा में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को सूचना मृतका के भाई गौरव द्वारा दी गई, जिन्होंने अपनी बहन की हत्या का आरोप पति शोभित पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने एक टीम गठित की, जिसमें प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष उपाध्याय और कांस्टेबल कमलेश राजभर शामिल थे।

टीम ने सघन छानबीन के बाद आरोपी पति शोभित कुमार पासवान (32 वर्ष) को पश्चिमी बाइपास खागा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पत्नी से आए दिन होने वाले वैचारिक मतभेद से तंग आकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एक सुनसान बगिया में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस केस को गंभीरता से लेते हुए सभी साक्ष्यों को जुटाया गया था और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर आरोपी को पकड़ा गया। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Location : 

Published :