

सोनभद्र में युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर पकौड़े का ठेला लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की रोजगार नीति को विफल बताते हुए ‘रोजगार दो-देश बचाओ’ जैसे नारे लगाए।
कांग्रेस ने पकौड़े का ठेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
Sonbhadra: राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर सोनभद्र ज़ले में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार की रोजगार नीति की विफलताओं के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। राबर्ट्सगंज रेलवे क्रासिंग के पास आयोजित इस सांकेतिक प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का ठेला लगाकर सरकार को उसकी '2 करोड़ नौकरियों' वाले वादे की याद दिलाई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब एक जुमला बनकर रह गया है। पढ़े-लिखे नौजवान आज मजबूरी में पकौड़े बेचने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार का अभाव युवाओं को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से तोड़ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन ने विरोध को रोकने के लिए कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन युवा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चकमा देते हुए प्रदर्शन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियाँ लेकर 'रोजगार दो- देश बचाओ' और 'नौकरी चोर गद्दी छोड़' जैसे नारे लगाए, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे।
जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश का नौजवान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। रोजगार के नाम पर केवल वादे हुए हैं, धरातल पर कुछ नहीं दिखता। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाएगी।'
Sonbhadra News: आवारा पशुओं के आतंक से किसान त्रस्त, डीएम को ज्ञापन देकर लगाई गुहार
वहीं, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव और महासचिव रोहिल मिश्रा ने संयुक्त बयान में कहा, 'आज का विरोध प्रदर्शन यह स्पष्ट संदेश देता है कि देश का नौजवान अब चुप नहीं बैठेगा। हर गाँव, हर शहर और हर सड़क पर युवा कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष करेगी। भाजपा सरकार को युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं करने दिया जाएगा।'
Sonbhadra News: बरबसपुर गांव में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद… ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
शहर अध्यक्ष अनुपम द्विवेदी ने कहा, 'रोजगार केवल युवाओं का मुद्दा नहीं है, यह हर परिवार की चिंता है। अगर नौजवानों को काम नहीं मिला, तो देश की तरक्की रुक जाएगी। युवा कांग्रेस ‘बेरोजगारी हटाओ आंदोलन’ को और तेज करेगी।'