

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आत्महत्या से मचा हड़कंप। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला(सोर्स-इंटरनेट)
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पूरा मामला चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां कौहारी गांव में एक बीए तृतीय वर्ष की छात्र ने ,सोमवार की रात को आत्महत्या कर लिया ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसके बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया
चित्रकूट में एक तृतीय वर्ष की छात्र ने आत्महत्या कर सबको चौका दिया। इस मामले में मृतिका की पहचान साधना देवी के रुप में हुई है। जो कि 20 साल की थी।
इस मामले में साधना के पिता ने अवधनारायण तिवारी ने बताया कि उन्हे नही पता था कि उनकी बेटी इतनी परेशान चल रही थी। जहां तक उन्हे पता था कि उनकी बेटी पिछले 2-3 दिनों से दस्त से पीड़ित थी। इसी वजह से वो कमरे में आराम कर रही थी। सोमवार की सुबह वो पशुओं को चारा देने गई थी।
मृतिका के पिता ने बताया कि जब वो रात करीब 8 बजे वापस लौटे तो बेटी को आवाज लगाई। जब अंदर से बेटी ने कोई जवाब नही दिया तो वो पड़ोसी के घर की छत से कमरे में पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद जो उन्होने देखा उनके पैरों से जमीन खिसक गई। यहां पे उन्होने अपनी बेटी को साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाकर हैरान हो गए।
इस मामले के बारे में जब पुलिस को परिजोनों द्वारा सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का जायजा लिया। इस मामले पे पुलिस के साथ थाना प्रभारी रीता सिंह भी मौके पर मौजुद रहीं।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों के बीच भारी अक्रोश देखने को मिला है। इस मामले में परिजनों का कहना है कि ये कोई आत्महत्या का मामला नही है। मृतिका के पिता का कहना है कि किसी ने उनकी बेटी को मरने के लिए मजबूर किया। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहांर लगाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की माग की है।