बाराबंकी में अचानक लापता हो रहे बच्चे, पुलिस जांच में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बकरी चराने गए तीन बच्चों का अज्ञात आटो चालक ने अपहरण कर लिया। निहारिका नामक बच्ची ने छलांग लगाकर खुद को बचाया, लेकिन शेखर, मिनी और शहरीफुन अभी लापता हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश जारी रखी है।

बाराबंकी। जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बकरी चराने गए तीन बच्चों के अज्ञात आटो चालक द्वारा अपहरण का मामला अब तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। बुधवार को भी बच्चों या आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना के बाद परिवार और गांव वाले दहशत में हैं और बच्चों की सुरक्षित वापसी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कैसे हुआ था अपहरण

यह सनसनीखेज घटना भगौली फूटी सरैया रेलवे गेट के पास रविवार को हुई। तीन मासूम बच्चे बकरी चराने गए थे। इन  बच्चों में शेखर (6 वर्ष), मिनी (10 वर्ष) और शहरीफुन (11 वर्ष, पुत्री फिरोज) शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, तभी मौके पर एक अज्ञात आटो चालक आया और बच्चों को बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

राहुल की यात्रा घुसपैठियों के लिए! बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का सियासी वार, वोट चोरी को लेकर कही ये बात

एक बच्ची ने खुद को बचाया

अपहरण की कोशिश के दौरान वहां मौजूद निहारिका नामक बच्ची ने छलांग लगाकर खुद को बचा लिया। लेकिन बाकी तीन मासूम बच्चों को आटो चालक अपने साथ ले गया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

परिवार की खोजबीन और पुलिस कार्रवाई

बच्चों के परिजन, विशेषकर विरेन्द्र (पिता), ने पूरे क्षेत्र में बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी। उन्होंने आसपास के लोगों और ग्रामीणों से मदद ली, लेकिन तीनों बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पिता ने थाना बड्डूपुर में तहरीर दी और पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Diwali Muhurat Trading 2025: क्या ये एक घंटे की ट्रेडिंग वाकई बदल सकती है आपकी फाइनेंशियल किस्मत?

पुलिस की तलाश जारी

उपनिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार सघन तलाश अभियान चला रही है। हालांकि अभी तक न तो बच्चों का कोई सुराग मिला है और न ही आटो चालक का कोई पता चल सका है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों और ग्रामीणों से मिले सुझावों की मदद से छानबीन तेज कर दी है।

गांव में दहशत और आशंका

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों और परिवारों के लिए बहुत डरावनी हैं। गांव में लोगों में असुरक्षा की भावना फैल गई है और सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द बच्चे सुरक्षित घर लौटें।

बांग्लादेश की नई शिक्षा नीति पर बवाल, कट्टरपंथियों ने किया संगीत-नृत्य शिक्षक नियुक्ति का विरोध

पुलिस का संदेश

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति को देखकर तुरंत थाने को सूचना दें। बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और तलाश जारी है।

Location :