अस्पताल में मची अफरा-तफरी; शख्स ने डॉक्टर की टेबल पर रख दिया सांप, जानें क्यों किया ऐसा

थाना मछरेहटा इलाके के मंसूरनगर गांव में सांप ने अमीर और करीम अली नाम के दो ग्रामीणों को काट लिया। लेकिन डरने के बजाय करीम अली ने साहस दिखाया और उसी जहरीले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 September 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

Sitapur: सीतापुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं। जहां एक जहरीले सांप ने एक साथ दो ग्रामीणों को डस लिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया।

थाना मछरेहटा इलाके के मंसूरनगर गांव में सांप ने अमीर और करीम अली नाम के दो ग्रामीणों को काट लिया। लेकिन डरने के बजाय करीम अली ने साहस दिखाया और उसी जहरीले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया।

बरेली हिंसा को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, IG से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

दोनों घायलों और पकड़े गए सांप को लेकर ग्रामीण सीतापुर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में जब डिब्बा खोला गया तो अफरा-तफरी मच गई। हालांकि डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और दोनों की जान बचा ली।

Bijnor News: घर के बाहर खेल रही थी 6 साल की मासूम और फिर.. थाने तक पहुंची बात

युवकों द्वारा जब डिब्बे को अस्पताल में खोला तो लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद युवकों ने सांप काटने की बात डॉक्टरों को बताई, जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों युवकों का इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक युवकों की हालत सामान्य बताई जा रही है। उपचार के बाद युवकों को घर भेज दिया गया. यह पूरा मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के मंसूरनगर का है। वहीं युवकों को डसने वाले सांप की प्रजाति पनिहा सांप बताया जा रही है।

फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाके में करीम अली की हिम्मत की जमकर चर्चा हो रही है।

Location : 
  • Sitapur

Published : 
  • 30 September 2025, 4:50 PM IST