बरेली हिंसा को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, IG से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

बरेली की हालिया संवेदनशील घटना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से मुलाकात की। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो और गंगा-जमुनी तहज़ीब को हर हाल में बनाए रखा जाए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 September 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

Bareily: बरेली में हाल ही में घटित एक संवेदनशील घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से भेंट कर घटना पर चिंता जताई और निर्दोष लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की पुरज़ोर मांग की।

अफवाहों और उकसावे से दूर रहें

प्रतिनिधिमंडल ने साफ कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बरेली की सौहार्द्रपूर्ण विरासत को नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। श्री कश्यप ने कहा, "बरेली की गंगा-जमुनी तहज़ीब को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील है कि अफवाहों और उकसावे से दूर रहें तथा शांति बनाए रखें।"

Uttarakhand News: DM के सख्त निर्देश- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जानें क्यों कहा ऐसा

मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी

आईजी साहब ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और कानून व्यवस्था बनाए रखने को प्रतिबद्ध है।

इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के अनेक प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ा सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महा सचिव दीपक शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान और अंबेडकर वाहिनी के सुरेंद्र सोनकर समेत कई ज़िम्मेदार नेता मौजूद थे।

Barabanki: सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से मचा हड़कंप, सीएम से जुड़ा है मामला

यह मुलाक़ात समाजवादी पार्टी की संवेदनशीलता और स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीरता को दर्शाती है। पार्टी ने प्रशासन से आग्रह किया कि राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई न हो और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सभी पक्षों की जिम्मेदारी तय हो।

समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया कि हर पीड़ित की आवाज़ उठाई जाएगी, लेकिन कानून के दायरे में रहते हुए। पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर दोहराया कि भाईचारे, शांति और न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस मुलाक़ात के बाद क्षेत्र में माहौल थोड़ा शांत नज़र आया और नागरिकों में यह संदेश गया कि सभी पक्ष मिलकर शांति की राह अपना रहे हैं।

Location : 
  • Bareily

Published : 
  • 30 September 2025, 3:19 PM IST