Bijnor News: घर के बाहर खेल रही थी 6 साल की मासूम और फिर.. थाने तक पहुंची बात

जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ले लाडपुरा निवासी ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि शनिवार कि शाम उसकी छः वर्षोंय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में ही रहने वाला एक किशोर उसकी पुत्री को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 September 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

Bijnor: जनपद बिजनौर में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे, अगर आपके घर में भी छोटे बच्चियां और बच्चे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत आवश्यक जरुरी है। बिजनौर की किरतपुर की ये ख़बर जानकर आपको भी यह लगने लगेगा की अपने मासूम बच्चे पर ध्यान रखने की कितनी आवश्यकता है। आईये अब आपको बताते हैं, पूरा मामला इन तस्वीरों को देखकर आप समझ जाएंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।

किरतपुर में 6 वर्षीय बालिका से बाल अपचारि द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला दो दिन पुराना है। पीड़िता के पिता कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाल अपचारि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

“शरिया कानून लागू करने..”, UP ATS ने चार संदिग्ध को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ले लाडपुरा निवासी ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि शनिवार कि शाम उसकी छः वर्षोंय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में ही रहने वाला एक किशोर उसकी पुत्री को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

कोतवाल पुष्पा देवी ने बताया कि पीड़ित पिता कि तहरीर पर दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और बाल अपचारि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बिजनौर की किरतपुर पुलिस द्वारा गंभीरता से इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बरेली हिंसा को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, IG से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

परंतु सोचने वाली बात यह है कि 14 वर्ष के बालक द्वारा यह जो कृत्य किया गया है, आखिर इसकी सीख इस उम्र में उसे कैसे मिली और उसने इस प्रकार का कृत्य कैसे कर दिया। अगर यह खबर आप पढ़ रहे हैं तो इस खबर की गंभीरता को समझें और अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 30 September 2025, 4:24 PM IST