बिजनौर में बड़ा हादसा; खो नदी किनारे लकड़ी चुगने गये तीन दोस्त डूबे, Rescue जारी
बिजनौर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश के खो नदी किनारे लकड़ी चुगने गये तीन दोस्त डूबे गये। बताया जा रहा है, खो नदी किनारे छह दोस्त लड़की चुगने गये थे, तभी अचानक तीन दोस्त डूब गये। सूचना के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ खो नदी किनारे लग गयी।