Uttar Pradesh: बिजनौर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, ऐसे बची जान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने एक महिला के ऊपर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। घटना से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 September 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

 Bijnor: जनपद के स्योहारा मे थाने के गेट पर युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास किया। युवक ने अपने ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को खुद पर आग लगाने से  रोक दिया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

थाना स्योहारा परिसर का मामला है।  घटना दोपहर 2:30 बजे की है। कार्यवाही न होने से परेशान युवक ने आत्मदाह का कदम उठाया। वहीं युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया।

बताया जाता है कि युवक अर्जुन चंद्रा अपने विरुद्ध एक महिला द्वारा दी गई तहरीर से परेशान चल रहा था।

युवक का कहना है कि बार-बार पुलिस उसके घर जा रही थी और उसे परेशान कर रही थी, इसलिए उसके सामने कोई दूसरा चारा नहीं था। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि युवक के पिता मोहल्ला जुमरात का बाजार निवासी स्वर्गीय मनोज कुमार चंद्रा ने एक महिला से कुछ कर्ज लिया था।

जिस पर युवक ने थाने के आगे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ चिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

वहीं युवक की बहन का कहना है कि मेरे भाई को झूठ फंसाया जा रहा है। जिस पर युवक ने थाने के आगे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ चिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

वहीं पूरे मामले पर अभी तक बिजनौर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवक की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। पुलिस कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। प्रशासन ने कहा कि सभी पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष जांच की जाएगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय का कहना है कि युवक के विरुद महिला द्वारा दुराचार से संबंधित तहरीर दी गई थी। जिसकी जांच चल रही थी, परंतु युवक ने दबाव बनाने के उद्देश्य से आज इस घटना को अंजाम दिया।

युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Location :