Guldar Attack in Bijnor: गुलदार के हमले से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने नजीबाबाद-कोटद्वार रोड किया जाम

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को गुलदार ने एक मासूम को हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नजीबाबाद कोटद्वार रोड को जाम कर दिया है। आदमखोर गुलदार जनपद में अभी तक कई लोगों को निवाला बना चुका है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 September 2025, 10:37 AM IST
google-preferred

Bijnor: नजीबाबाद में गुलदार का आतंक जारी है। ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर पर गुलदार के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। किसान यूनियन और ग्रामीणों ने नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर जाम लगा दिया। हादसे के बाद नजीबाबाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के हंगामे के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।

मामला नजीबाबाद के मथरापुर मोड़ का है। मृतक बच्चे की पहचान हर्ष पुत्र राहुल के रूप में हुई है। मासूम की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार हर्ष कुछ सामान लेने जा रहा था। तभी गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खींचकर खेत में ले गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे को नहीं छुड़ा सके। लहूलुहान हालत में उसको नजीबाबाद के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़वाने, गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। सूचना पर एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीण रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी घर से निकलने में कतरा रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इससे पूर्व भी गुलदार एक बच्ची को निवाला बना चुका है।

मृतक बच्ची की फाइल फोटो

उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जपपद बिजनौर में गुलदार अभी तक दो दर्जन लोगों अपना निवाला बना चुका है।

वहीं गुलदार के हमले में तीन दिन के भीतर दो बच्चों की जान चली गई।

मौैके पर मौजूद पुलिस

वन विभाग की टीम मौके पर अभी तक नहीं पहुंची है जिससे ग्रामीण और किसान यूनियन के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर बैठे हैं जिससे सड़क जाम हो गया है।

किसानों ने किया रोड जाम

दूसरी तरफ प्रशासन किसानों और पीड़ित परिजनों को समझाने में जुटी है। किसान यूनियन ने कहा है कि गुलदार के कई हमलों के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कोई भी अधिकारी हादसे के बाद अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे है।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 9 September 2025, 11:24 PM IST