

चांदपुर बिजनौर मार्ग पर( सिकंदरी के पास) एक बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर बिजनौर की तरफ से आ रहे थे, सिकंदरी के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया।
बिजनौर में सड़क हादसा
Bijnor: चांदपुर बिजनौर मार्ग पर( सिकंदरी के पास) एक बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर बिजनौर की तरफ से आ रहे थे, सिकंदरी के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हीमपुर दीपा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। एक की मौके पर मौत हो गई दो घायल हुए हैं।
दुर्घटना में रतनपुर खुर्द निवासी आकाश पुत्र ओमप्रकाश और बॉबी पुत्र प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।