

बिजनौर शहर के महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेई वा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और पुलिस की टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
महिला थाना (बिजनौर)
Bijnor: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर शहर के महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव महिला थाने में स्थित सरकारी आवास में मिला। उपनिरीक्षक की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बिजनौर शहर के महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेई वा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और पुलिस की टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
58 वर्षीय मृतक चंद्रपाल सिंह बदायूं जिले के रहने वाले थे। वे फरवरी 2025 से बिजनौर महिला थाने में तैनात थे। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।