“बार-बार बुलाए जाने पर भी नहीं पेश हुई Bijnor DM” इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट; जानें पूरा मामला

DM जसजीत कौर के खिलाफ़ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि बिजनौर के सीजेएम उन्हें 5 जनवरी 2026 को हाईकोर्ट में हर हाल में पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बिजनौर डीएम के खिलाफ़ इसलिए वारंट जारी किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 November 2025, 10:00 PM IST
google-preferred

Bijnor: बिजनौर की DM जसजीत कौर के खिलाफ़ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि बिजनौर के सीजेएम उन्हें 5 जनवरी 2026 को हाईकोर्ट में हर हाल में पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बिजनौर डीएम के खिलाफ़ इसलिए वारंट जारी किया है कि क्योंकि बिजनौर की DM जसजीत कौर कोर्ट के पूर्व निर्देशों का पालन नहीं कर रही थीं और बार-बार बुलाए जाने के बावजूद व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुईं।

मामला बिजनौर के धामपुर निवासी विक्रम सिंह की याचिका से जुड़ा है। विक्रम सिंह धनगर समाज महासंघ के अध्यक्ष हैं। आरोप है कि बिजनौर डीएम जसजीत कौर ने विक्रम सिंह का जाति प्रमाण पत्र उनके रिटायरमेंट से महज आठ दिन पहले निरस्त कर दिया था।

डीएम के इस आदेश को विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी थी। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डीएम बिजनौर के खिलाफ वारंट जारी करते हुए उन्हें पेश करने का आदेश दिया है।

Crime News UP: ट्रस्ट बनाकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 1 सदस्य आगरा से गिरफ्तार

हाईकोर्ट ने इस मामले में DM को निर्देश दिया था कि वह समाज कल्याण विभाग की विजिलेंस से जांच करवाएं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णयों के अनुसार मामले का निस्तारण करें।

डीएम ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया और बिना जांच करवाए ही एक पक्षीय आदेश पारित करते हुए मामले को निस्तारित कर दिया। डीएम के इसी एक पक्षीय आदेश और कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना के खिलाफ विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट में कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट की याचिका दायर की थी।

Video: सपा प्रवक्ता का भाजपा सरकार को जमकर घेरा, कहा- बड़े व्यापारियों को फायदा देने के लिए हो रहा छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न

कौन हैं IAS जसजीत कौर

यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जसजीत कौर 2012 बैच की IAS अफसर हैं। वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर की रहने वालीं हैं। उनका जन्म 14 अक्टूबर 1984 को हुआ था उन्होंने जीएनडीयू अमृतसर से अर्थशास्त्र में बीएससी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से कंप्यूटर साइंस में पीजी की डिग्री हासिल की है वर्तमान में जसजीत कौर बिजनौर की डीएम है. बिजनौर से पहले आईएएस जसजीत कौर की मेरठ में तैनाती थी

क्यों जारी हुआ है DM जसजीत के खिलाफ वारंट

यह मामला बिजनौर के धामपुर निवासी विक्रम सिंह की याचिका से जुड़ा है विक्रम सिंह धनगर समाज महासंघ के अध्यक्ष हैं आरोप है कि DM जसजीत कौर ने विक्रम सिंह का जाति प्रमाण पत्र उनके रिटायरमेंट से महज आठ दिन पहले निरस्त कर दिया था। डीएम के इस आदेश को विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 21 November 2025, 10:00 PM IST