हिंदी
सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने आरोप लगाया कि बनारस की दालमंडी में प्रशासन छोटे दुकानदारों को हटाकर बड़े लोगों को लाभ पहुंचाना चाहता है। उन्होंने इस कार्रवाई को काशी कॉरिडोर के दौरान हुए मंदिर ध्वस्तीकरण से जोड़ा और कहा कि छोटे व्यापारियों की आजीविका खतरे में है।
Lucknow: सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने बनारस की दालमंडी में चल रहे तोड़-फोड़ अभियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन दालमंडी की दुकानों को गिराकर छोटे व्यापारियों को हटाने की कोशिश कर रहा है। जबकि इसका फायदा बड़े कारोबारी समूहों को मिलेगा। मनोज यादव ने इस कार्रवाई को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान हुए मंदिरों के ध्वस्तीकरण से जोड़ते हुए कहा कि पहले छोटे मंदिर तोड़े गए, अब छोटे दुकानदारों को हटाया जा रहा है।
दालमंडी लंबे समय से स्थानीय व्यापार और आजीविका का केंद्र रहा है। यहां के कई दुकानदार पीढ़ियों से कारोबार कर रहे हैं, जिनकी आज रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक विभाग बिना पर्याप्त संवाद और पुनर्वास योजना के दुकानदारों पर बुलडोजर चलवा रहा है। जिससे व्यापारी वर्ग में नाराजगी बढ़ती जा रही है।