

बिजनौर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश के खो नदी किनारे लकड़ी चुगने गये तीन दोस्त डूबे गये। बताया जा रहा है, खो नदी किनारे छह दोस्त लड़की चुगने गये थे, तभी अचानक तीन दोस्त डूब गये। सूचना के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ खो नदी किनारे लग गयी।
सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश के खो नदी किनारे लकड़ी चुगने गये तीन दोस्त डूबे गये। बताया जा रहा है, खो नदी किनारे छह दोस्त लड़की चुगने गये थे, तभी अचानक तीन दोस्त डूब गये। सूचना के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ खो नदी किनारे लग गयी।
बिजनौर में बड़ा हादसा
➡️खो नदी किनारे लकड़ी चुगने गये तीन दोस्त डूबे
➡️6 दोस्त लड़की चुगने गये थे खो नदी
➡️नदी किनारे तीन दोस्तों के पड़े मिले कपड़े परिवार मे कोहराम
➡️सूचना के बाद सैकड़ो लोगो की खो नदी किनारे लगी भीड़#UttarPradesh #Binor @bijnorpolice pic.twitter.com/ZssuDNhgSj— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
नदी किनारे तीन दोस्तों के कपड़े पड़े मिले तो परिवार मे कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस गोताखोरो की मदद से तीनो किशोरों की तलाश मे जुटी हुई हैं।