Crime in UP: बिजनौर में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, 1 गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 September 2025, 7:27 PM IST
google-preferred

Bijnor: जनपद के थाना मंडावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाग से एक युवक का शव बरामद किया। शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मृतक युवक की पहचान वाजिदपुर निवासी शेखर के रूप में हुई है।

परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मौके पर जांच करती पुलिस

तलाशी के दौरान शुक्रवार को एक आरोपी ओमवीर पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने बताया की किसी बात को लेकर मृतक शेखर के साथ विवाद हो गया था जिसके चलते आपस में मारपीट भी हो गयी थी। परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या की आशंका जतायी है।

उसने बताया कि मारपीट के दौरान शेखर पर सरिया से वार किया था जिसके बाद वे उसे बाग में छोड़कर भाग गए थे।

मृतक की फाइल फोटो

मंडावर पुलिस ने आरोपी के पास से सरिया भी बरामद कर लिया है तथा आरोपी के मोबाइल से एक रिकॉर्डिंग भी प्राप्त हुई है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।  जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 19 September 2025, 7:27 PM IST