

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल के पास बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों तरफ से लात-घूंसे चलते दिख रहे हैं, जबकि भीड़ तमाशबीन बनी रही।
क्षेत्राधिकारी कार्यालय, चकिया
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महज बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। यह पूरी घटना चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक के समीप दुर्गा पूजा पंडाल के पास हुई। सोमवार शाम की यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को दुर्गा पूजा पंडाल के समीप एक युवक ने अपनी बाइक खड़ी की थी। वहीं पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के कुछ युवकों को उसकी यह हरकत नागवार गुज़री। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुँच गया। चंद मिनटों में दोनों तरफ से कई युवक जुट गए और फिर शुरू हो गई जोरदार मारपीट।
घटना का एक वीडियो मौके पर मौजूद किसी युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चला रहे हैं। सड़क के किनारे बने दुर्गा पूजा पंडाल के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन अधिकतर लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
#चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल के पास बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।#UPNews #ChandauliClash #ViralVideo @uppolice pic.twitter.com/wYrEZdi3AL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 30, 2025
भीड़ रही तमाशबीन, अफरा-तफरी का माहौल
वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि मारपीट के दौरान महिला और बच्चे भी आसपास मौजूद थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने डर की वजह से दुकानों के शटर गिरा दिए, जबकि कई राहगीर रास्ता बदलकर निकलते दिखे। घटना स्थल पर मौजूद भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में शहाबगंज थाने के एक अधिकारी ने बताया, फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। अगर किसी पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इन दिनों चंदौली सहित पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पंडालों की सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। लोगों का कहना है कि पूजा पंडालों के पास इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ शर्मनाक हैं बल्कि त्योहार के माहौल में खलल डालने वाली भी हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस घटना के बाद शहाबगंज क्षेत्र के सभी प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। गश्ती दल को सक्रिय किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Chandauli News: PWD की लापरवाही से 7 महीने से डूबा अमोघपुर, ग्रामीणों ने की कार्रवाई मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक अवसरों पर इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि जब पुलिस हर साल दुर्गा पूजा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की बात करती है, तो फिर ऐसे झगड़े क्यों नहीं रोके जा पा रहे हैं।
एक छोटी-सी बात से शुरू हुआ विवाद एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गया, जिसने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं,अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और दोषियों को सज़ा दिला पाती है या नहीं।