Chandauli News: PWD की लापरवाही से 7 महीने से डूबा अमोघपुर, ग्रामीणों ने की कार्रवाई मांग

चंदौली के अमोघपुर गांव में पीडब्ल्यूडी और इफको की लापरवाही से पिछले सात महीनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सीओ को ज्ञापन सौंपा और एफआईआर की मांग की।

Updated : 15 September 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के अमोघपुर गांव में जलनिकासी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले सात महीनों से गांव बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। इस जलभराव ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आए दिन गंदे पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं। गांव की गलियां कीचड़ और बदबू से भर चुकी हैं।

चंदौली का अमोघपुर बना बाढ़ग्रस्त गांव

इस संकट के विरोध में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान सुनील चौहान के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों की मांग है कि जलनिकासी की समस्या को तुरंत सुलझाया जाए और जिम्मेदार एजेंसियों पर कार्रवाई हो।

ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में तत्कालीन सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयासों से 1.25 करोड़ रुपये की लागत से गांव में 1000 मीटर लंबी ह्यूम पाइपलाइन बिछाई गई थी। यह पाइपलाइन चकिया तिराहा भीला से जोड़ी गई थी, जिससे गांव की जलनिकासी सुचारु रूप से होती थी।

7 माह से बेहाल ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

लेकिन वर्ष 2025 में पीडब्ल्यूडी और इफको कंपनी ने ग्राम सभा की अनुमति लेकर ढलान का कार्य शुरू किया। इस दौरान दोनों एजेंसियों ने पुरानी पाइपलाइन को तोड़ दिया, जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये थी। इसके बाद से पूरे गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

गंभीर बात यह है कि नई सीवर लाइन का निर्माण पुराने सीवर से दो फीट नीचे किया जा रहा है और उसका व्यास भी काफी छोटा- केवल 18 इंच रखा गया है, जबकि पुराना पाइपलाइन एक मीटर चौड़ा था। इससे पानी के बहाव में बाधा उत्पन्न हो रही है और गांव का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है।

ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी और इफको कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

अमोघपुर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौके पर पहुंचे सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस समस्या की जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंचाएंगे और जल्द ही समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli News: GT रोड पर अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

गांव की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि स्कूल जाने वाले बच्चे तक जलभराव में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल तकनीकी लापरवाही नहीं, बल्कि सरकारी संसाधनों और धन का दुरुपयोग भी है।

Chandauli News: खुशी के बीच परिवार में मातम, नदी में अचानक गहरे पानी में डूबे बच्चे

जलभराव से ग्रसित ग्रामीणों की स्थिति आज भी बदतर बनी हुई है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Location :