Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 11 लाख के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार, आयकर विभाग को सौंपी जांच

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपये के सफेद धातु के जेवरात जब्त किए। बक्सर बिहार के दो निवासी बिना दस्तावेजों के इन जेवरात को वाराणसी से लेकर जा रहे थे। मामला अब आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Updated : 7 August 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

Chandauli: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को स्टेशन स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध यात्रियों को पकड़ा गया, जिनके बैग से भारी मात्रा में सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए। बरामद जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 10.95 लाख रुपये बताई जा रही है।

पिट्ठू बैग में छिपा रखे थे जेवरात

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की नजर दो संदिग्ध यात्रियों पर पड़ी, जो स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे। जब उन्हें रोका गया और उनके बैग की तलाशी ली गई, तो सुरक्षा कर्मियों को भारी मात्रा में सफेद धातु के आभूषण मिले। जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्त बक्सर, बिहार के रहने वाले हैं और यह आभूषण वाराणसी से लेकर बक्सर जा रहे थे।

18 किलो से ज्यादा धातु के जेवरात

आरपीएफ ने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 18 किलोग्राम से ज्यादा सफेद धातु के छोटे-बड़े जेवरात- जैसे पायल, बिछिया, अंगूठी आदि बरामद हुए। जेवरात के मूल्य की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10.95 लाख रुपये आंकी गई है।

दस्तावेज नहीं मिलने पर आयकर विभाग को सौंपा गया मामला

पूछताछ के दौरान जब दोनों अभियुक्तों से बरामद आभूषणों के कागजात मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है, ताकि आगे की वैधानिक जांच और कार्रवाई की जा सके।

Chandauli News

घटना की जानकारी देते प्रदीप रावत इंस्पेक्टर

अभियुक्तों की पहचान

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि दोनों अभियुक्त बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह है कि ये जेवरात अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे थे। पुलिस और आयकर विभाग दोनों ही इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह धातु तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं।

प्रदीप रावत, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन ने बताया, हमारी टीम नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्ध लोग फुट ओवर ब्रिज पर दिखे। जब उनकी तलाशी ली गई तो इतने भारी मात्रा में सफेद धातु के जेवरात मिले। दस्तावेज न मिलने पर इसे आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

डीडीयू जंक्शन पर लगातार निगरानी

आरपीएफ और जीआरपी की ओर से बताया गया कि स्टेशन पर लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान जारी रहेगा, ताकि इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 7 August 2025, 6:08 PM IST