हिंदी
चंदौली के फत्तेपुर कला गांव में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो की हालत गंभीर। पुलिस मौके पर मौजूद, गांव में तनाव का माहौल।
फायरिंग में घायलों को अस्पताल ले जाते परिजन
Chandauli: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दरोगा यादव नामक एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के दो पाटीदार पक्षों के बीच लंबे समय से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज़ सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
जुटी ग्रामीणों की भीड़
फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए दरोगा यादव, अंश यादव और एक अन्य को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल की ईएमओ डॉ. ममता ने बताया कि तीनों को गोली लगी थी और हालत बेहद गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दरोगा यादव की मौत हो गई। दो अन्य की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह व उनके सहयोगी डब्ल्यू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद काफी पुराना था और कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन विवाद का हल नहीं निकला।
घटना के बाद से फत्तेपुर कला गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग इस अचानक हुए गोलीकांड से स्तब्ध हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दरोगा यादव के भाई अंश यादव ने बताया कि उनका परिवार काफी समय से इस जमीन को लेकर परेशान था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा।