बम या गैस सिलेंडर? फर्रुखाबाद कोचिंग क्लास में विस्फोट से उड़ गई छत, दो की मौत और 7 घायल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हादसे में दो लोगों की मौत और सात गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 October 2025, 5:22 AM IST
google-preferred

Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट थाना क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को हुए अचानक विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। यह धमाका सातनपुर मंडी रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में हुआ, जिसमें कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा था।

छत उड़ गई, दीवारें गिरीं, शीशे टूटे

विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। धमाके से इमारत की छत और दीवारें उड़ गई, वहीं आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोचिंग सेंटर में करीब 15-20 छात्र मौजूद थे, जिनमें से कई घायल हो गए।

केजरीवाल का ‘शीशमहल’ अब बनेगा स्टेट गेस्ट हाउस, पढ़ें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले की पूरी कहानी

दो की मौत, सात की हालत गंभीर

प्रशासन के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।

जांच के लिए बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर

धमाके के बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इलाके को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विस्फोट की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो गैस सिलेंडर, शॉर्ट सर्किट या किसी विस्फोटक सामग्री के उपयोग की संभावना की जांच कर रही है।

कभी वेदों के उच्चारण से गूंजता था पाकिस्तान, फिर आज कैसे बना इस्लामी गणराज्य, क्या पाक कभी हिंदू राष्ट्र था?

अफवाहों से बचने की अपील

पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी किसी भ्रामक जानकारी को साझा न करने की चेतावनी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया। सीएम ने घायलों को हरसंभव चिकित्सीय सहायता देने और घटना की जांच रिपोर्ट शीघ्र सौंपने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "फर्रुखाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत हूं। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का निर्देश दिया गया है। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 5 October 2025, 5:22 AM IST