

देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दारोगा के बेटे का नदी में शव मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दारोगा के बेटे का नदी में मिला शव
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दारोगा के बेटे का नदी में शव मिला है। यह मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवरिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वहीं इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
Bihar Crime: बिहार में क्यों नहीं थम रहे अपराध? लूट के बाद हुई फायरिंग, मचा हड़कंप
जनपद केबरियारपुर थाना क्षेत्र के राउतपार गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा 33 पुत्र जयप्रकाश, पुरवा गांव के पुण्य मणि त्रिपाठी, लार थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी गांव के अंकित विश्वकर्मा तीनों युवक एक फुटवियर कंपनी में कर्मचारी थे। तीनों लोग कार से पडरौना से चप्पल जूता व्यवसायियों से काम करके मंगलवार की देर रात 10:00 बजे करीब लौट रहे थे ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव के सामने पहुंचे थे बाइक सवार दो युवक गंडक नदी के पटनवां पुल के समीप विवाद हो गया। गांव के आसपास के युवक भी जुट गए। इसी दौरान कार सवार युवक किसी तरह जान बचाने के लिए भागने लगे । पीछे सीट पर बैठा रोहित विश्वकर्मा छूट गया। दोस्तों ने गायब होने की सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया युवक का शव मिला
सूचना मिलते ही रोहित के दारोगा पिता जयप्रकाश विश्वकर्मा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पुण्य मणि त्रिपाठी, अंकित विश्वकर्मा तथा तरकुलवा थाना क्षेत्र के खुटहा पटखौली गांव के विकास व संदीप के विरुद्ध अपहरण समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। गुरुवार को दोपहर शव मिलने की सूचना मिलते परिवारिजन रोने बिलखने लगे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया युवक का शव मिल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
इस खूबसूरत चेहरे के पीछे है कातिल, मामला राष्ट्रपति, पीएम मोदी और योगी तक पहुंचा, जानें कैसे